जमशेदपुर। नए लोगों के साथ स्पार्किंग कनेक्शन के लिये सबसे मशहूर ऐप, टिंडर ने नेटफ्लिक्स के अभी तक के पहले भारतीय डेटिंग रियलिटी शो ‘आईआरएलः इन रियल लव’ के लिये इसके आधिकारिक कास्टिंग पार्टनर के रूप में साझेदारी कर रहा है। फैन्स के चहेते इंडियन मैचमेकिंग, लव इज़ ब्लाइंड और टू हॉट टु हैंडल की कतार में मोनोजाइगोटिक द्वारा निर्मित ‘आईआरएलः इन रियल लव’ अपने टाइम डेंटिंग फॉर्मेट के साथ इस जेनरेशन के दिलों पर छाने को तैयार है। इस जुलाई महीने में टिंडर पर सिंगल्सग इस ऐप पर बस एक स्वांइप के साथ ‘आईआरएलः इन रियल लव’ के लिये अप्लाइ कर सकते हैं। टिंडर मेंबर्स के संभावित मैचेज के ढेर में से स्वाइप कार्ड सामने नज़र आयेगा। उन्हें बस इतना करना है कि इन-एप्प कास्टिंग कॉलआउट पर राइट स्वा्इप करना है और इससे वे रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जायेंगे’। इस संबंध में तरु कपूर, जीएम, टिंडर एवं मैच ग्रुप, इंडिया ने कहा कि “रोमांस को लेकर आशावादी आज की पीढ़ी के लिये कभी ना बुझने वाली एक लौ जलाने के लिये नेटफ्लिक्सड के साथ साझीदारी करके टिंडर काफी रोमांचित है। वही तान्या बामी, डायरेक्टर, इंटरनेशनल ओरिजिनल्स, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कहा कि “’आईआरएलः रियल लव’ एक देसी डेटिंग फॉर्मेट है और टिंडर के साथ साझीदारी से आज के समय के अनुसार उसे उतना ही रियल बनाने में मदद मिलेगी। किसी भी रियलिटी सीरीज के लिये वास्तविकता सबसे अहम बात होती है।
Comments are closed.