JAMSHEDPUR- विकास का अंंदोलन रंंग लाया, जैमेटो के कर्मचारी को पीटने वाले टाइगर मोबाइल के जवान सूरज सिंह एवं तेजपाल यादव हुए निलंबित
JAMSHEDPUR
जैमेटो के कर्मचारी देवेंद्र साहू को पीटने वाले टाइगर मोबाइल के जवान सूरज सिंह एवं तेजपाल यादव को जिला प्रशासन ने निलंबित कर दिया। विगत दिनों टाइगर मोबाइल ने देवेंद्र साहू की जमकर पिटाई की थी जिसके आक्रोश में भाजपा नेता विकास सिंह ने थाना में सांकेतिक प्रदर्शन करके टाईगर मोबाईल के जवान ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था और साथ ही जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर कार्रवाई नहीं होगी । तो पैदल मार्च डिमना चौक से एसएसपी कार्यालय तक करेंगे ।मामले की जांच डीएसपी सुमित कुमार ने किया जांच में सही पाते हुए आज टाइगर मोबाइल को निलंबित कर दिया गया ।भाजपा नेता जिला प्रशासन और यहां के एस एस पी महोदय को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिला प्रशासन का यह निर्णय बहुत ही प्रशंसनीय निर्णय है आम जनमानस का जिला प्रशासन के ऊपर और विश्वास बढ़ेगा।
Comments are closed.