जमशेदपुर:गायत्री परिवार नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ एवं महिला मंडल टाटा नगर के तत्त्वावधान में काफी धूम धाम से गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व शहर के कुल 5 स्थानों यथा (परसुडीह ,गायत्री चरनपीठ गोविंदपुर ,गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा ,गायत्री मंदिर मून सिटी मानगो ,कदमा ) ,में प्रातः 6 00 बजे से 8 00 बजे तक घ्यान साधना जप एवं प्रातः 8 00 बजे से हवन यज्ञ सम्पन्न कर पूज्य गुरु चरणों मे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा गत वर्ष के संकल्प की समीक्षा तथा शांतिकुंज स्वर्ण जयंती वर्ष 2021 के लिए नूतन संकल्प धारण किये गए।
आज गुरु पूर्णिमा से श्रावणी पूर्णिमा तक सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कुल 1100 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।घर घर माता भगवती वाटिका की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
श्रावणी पूर्णिमा के दिन बहन जसवीर कौर के नेतृत्व में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।श्रावणी पूर्णिमा के दिन गायत्री परिवार महिला मंडल बहनें पुलिस यातायात ट्रेनिंग सेंटर में भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर भाइयों के मंगल मय जीवन की प्रार्थना करेंगी ।
आज के कार्यक्रम में महिला मण्डल की बहन मीना देवी ,मंजू मोदी ,सुनैना देवी ,सकुन्तला करण ,अंजू शर्मा ,रंजीता राय ,इत्यादि तथा नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।यज्ञीय कर्मकांड पटना से आये भाई श्री राम ने सम्पन्न कराया।
Comments are closed.