जमशेदपुर। मानगो नगर निगम के होने वाले चुनाव में तैलिक साहू समाज के कोई भी लोग किसी भी पद पर उम्मीदवार बनते हैं तो उन्हें चुनाव जिताने में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा जमशेदपुर जिला कमिटी हर संभव प्रयास करेगा। ये बातें तैलिक साहू महासभा आजाद नगर थाना के क्षत्रिय कमेटी की एक बैठक में जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहीं। मंगलवार को हुई बैठक में वर्तमान क्षत्रिय कमेटी को मजबूत करने और मानगो नगर निगम चुनाव की तैयारी को लेकर राकेश साहू ने आगे कहा कि अभी से हम लोगों को जमीनी स्तर पर समाज का कितना घर है सर्वे कर उन्हें जागरूक करना पड़ेगा। साथ ही कहा कि समाज के प्रत्याशी को संगठन की तरफ से हैंडव्हील, बैनर, पोस्टर, प्रचार प्रसार का जितना भी सामग्री होगा वह उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक जिला सचिव संजय कुमार साव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। संचालन भगवान साव तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय कमिटी अध्यक्ष रविशंकर गुप्ता ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महासचिव मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, लीगल एडवाइजर संजय साह, शिक्षक राजेश प्रसाद,राकेश कुमार,युवा प्रभारी आदित्य धनराज ने भी संबोधित किया बैठक में मुख्य रूप से सचिन कुमार गुप्ता,रमेश साव,मितलेश साव,ललन साव,अखलेश साव,ग़ांधी साव,दीपक साव,विक्की साव,बसंत साव,रामदास साव,समेत समाज एवं बस्ती के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.