JAMSHEDPUR SUNDERNAGER: युवा का किशोरियों के लिए पांच दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर शुरू
शरीर पर नियंत्रण कर सोच नियंत्रित करने की साजिश : वर्णाली
जमशेदपुर
सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन युवा की ओर से सुंदर नगर में किशोरियों के लिए पांच दिवसीय आवासीय नेतृत्व प्रशिक्षण शुरू हुआ । शिविर में जमशेदपुर और पोटका के विभिन्न गांव से 50 किशोरिया भाग ले रही हैं । नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर युवा के इट्स माय बॉडी कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण घटक है ।
युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर युवा महिला नेताओं के नेतृत्व नारीवादी दृष्टिकोण के उन्नत कौशल के निर्माण पर केंद्रित है ।शिविर दोनों व्यक्तिगत और सामूहिक स्तरों पर कौशल निर्माण पर केंद्रित है । लड़कियां सामूहिक कार्रवाई करने के लिए रणनीतियों का पता लगा पायेंगी और उनका निर्माण कर सकेंगी । लिंग एसआरएचआर जाति वर्ग और GBV जैसे लड़कियों के नारीवादी दृष्टिकोण और नेतृत्व का निर्माण शिविर के अंतर्गत किया जाएगा ।
वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि शरीर को नियंत्रित कर समाज लड़कियों की सोच को नियंत्रित करना चाहता है शिविर लड़कियों को सक्षम बनाएगा ।शिविर के पहले दिन सत्रों का संचालन अंजना देवगम, ज्योति हेम्ब्रोम, रितिका कुमारी एवं चंद्रकला मुंडा ने किया ।
Comments are closed.