Jamshedpur Sunday Special : जुबली पार्क में लेजर और म्यूजिकल फाउंटेन शो का आनंद ले ,जानिए समय और टिकट दर
जमशेदपुर। जमशेदपुर और इसके आस पास के सभी सरकारी और निजी स्कूलों कीछुट्टी शुरू हो गई है। कई बच्चे तो अपने परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाचुके है। कुछ तो बाहर भी जा चुके है। लेकिन अगर कोई बच्चे किसी कारणवश बाहर नहीं गएहै तो वे अपने शहर में कई ऐसी जगह है जहा घूमकर रह कर गर्मी छुट्टी का आनंद ले सकते है। उनमे से एक जुबली पार्क में स्थित लेजर और म्यूजिकल फाउंटेन शो में आनंदले सकते हैं।
रख रखाव के कारण बंद था
लेजर और म्यूजिकल फाउंटेन शो टाटा स्टील यूटिलिटीज एंडइंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड जुबली पार्क में जुबली पार्क लेजर और म्यूजिकल फाउंटेन शो कई महीनोंसे मरम्मत और रखरखाव के कारण बंद था ।लेकिन मैटेनसे हो जाने के कारण उसे एक बारफिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। इसबात की जानकारी टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चरसर्विसेज लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
इसे भी पढ़ें:-Jamshedpur News :सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन , 7,20,99,910/- रूपये की राजस्व हुई प्राप्ति
सप्ताह में तीन होगा शो
टाटा स्टील यूटिलिटीज एंडइंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड से मिली जानकारी अनुसार आज शाम 7 बजे से, निवासीऔर आगंतुक समान रूप से एक बार फिर से जुबली पार्क अद्भुत लेजर और म्यूजिकल फाउंटेनशो का आनंद ले सकते हैं। इस शो में जीवंत लेजर रोशनी और मोहक संगीत रचनाओं का एकसामंजस्यपूर्ण मिश्रण है, जोउपस्थित सभी लोगों के लिए एक मनमोहक दृश्य बनाता है। फिलहाल सप्ताह में तीन दिन हर मंगलवार, शनिवार और रविवार को दो शो निर्धारितकिए हैं। पहला शो शाम 7बजे शुरू होगा, इसकेबाद 7:45 बजे एकअतिरिक्त शो होगा। दर्शक अपने समय के अनुसार आकर शो का आनंद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:-Jamshedpur News:एनटीटीएफ में नामांकन फॉर्म वितरण शुरू रजिस्ट्रेशन की लगेंगे 500 रुपए
पचास रुपये प्रवेश शुल्क
सप्ताह में तीन दिन चलने वाले लेजर और म्यूजिकल फाउंटेन शो मेंप्रवेश शुल्क प्रति व्यक्ति 50 रुपयेहै।शो का गेट के पास स्थित टिकट काउंटर में उपलब्ध है।
Comments are closed.