jamshedpur student problem -छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

436

jamshedpur

छात्रवृत्ति अधिकार मंच पूर्वी सिंहभूम जिला के नेतृत्व में जिला के विभिन्न कॉलेज के छात्रों के साथ झारखंड राज्य कल्याण मंत्री व कल्याण सचिव के नाम जिला कल्याण पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से  मांग की गई कि  झारखंड सरकार प्रत्येक वर्ष ऑनलाइन माध्यम से यह कल्याण पोर्टल द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन लेती है जिसकी अंतिम तिथि 25 अक्टूबर को रखा गया है। परंतु अभी झारखंड के किसी भी विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर विभाग में नामांकन की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है एलएलबी ba.llb आईटीआई तथा अन्य प्रोफेशनल एवं वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया शुरू भी नहीं हुई है जबकि सत्र 2021 23 में नामांकन लेने वाले बीएड के छात्रों के नामांकन की तिथि 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली है इसके अतिरिक्त सत्र 2020 22 के b.ed के विद्यार्थी जिन की परीक्षाएं अभी तक यूनिवर्सिटी द्वारा नहीं लिया गया है और ना ही परीक्षा फल का प्रकाशन किया गया है जिससे वे छात्रवृत्ति आवेदन की योग्यता को ही नहीं रख पा रहे हैं जिसके कारण झारखंड के विभिन्न पाठ्यक्रमों के हजारों छात्र छात्रवृत्ति आवेदन से अभी वंचित हैं छात्रवृत्ति अधिकार मंच के जिला संयोजक अमित साव ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं झारखंड के अधिकांश छात्र गरीब मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े हुए हैं और वह विभिन्न प्रोफेशनल वोकेशनल कोर्स जिनकी फीस डेढ़ से दो लाख हैं उसमें इसी छात्रवृत्ति के भरोसे अपनी पढ़ाई को पूरा कर पाते हैं यदि छात्रवृत्ति आवेदन का अवश्य छात्रों को नहीं मिलता है तो झारखंड के हजारों छात्र नामांकन की प्रक्रिया के बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ने को विवश हो जाएंगे अतः छात्र हितों में अविलंब छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए अन्यथा छात्र समुदाय पुनः आंदोलन के लिए विवस होगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More