जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा के अन्तर्गत पड़ने वाले तिलका नगर ( गदरा) के ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर 2000 फीट कच्ची सड़क की मरम्मत की। उक्त सड़क ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा के समान है। सड़क जर्जर हो जाने के कारण आने जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। वही कुछ दिनों बाद बरसात भी शुरू होने वाली है। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से निर्माण व मरम्मत में कोई रूचि नहीं ली गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर सड़क मरम्मत का निर्णय लिया। इसके लिए तिलकानगर बस्ती के 70 घरों के लोगों ने अपने निजी खर्चे पर 40 गाड़ी राबिश गिराकर सड़क को चलने लायक बनाया। इस कार्य में प्रमुख रूप से उमेश मंडल, परमेश्वर सिंह, आर के तिवारी, ओम प्रकाश, साधु सिंह, देवेन्द्र सिंह, सुधीर कुमार वर्मा, दयानंद सिंह, सुधीर सिंह, महेंद्र सिंह, मिना साहू, तेज नारायण यादव, सुबोध डे,कृष्णा कुमार आदि का सहयोग रहा
Comments are closed.