jamshedpur
झारखंड के जमशेदपुर के फ्रेंड्स युनिटी क्लब ने रविवार को बारीडीह बस्ती बिदरनाग मैदान हरी मंदिर स्टेडियम में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमो ने हिस्सा लिया ।जिसमें प्रथम पुरस्कार जितने वाली टीम मानगो फुटबॉल क्लब को 16000 + ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार जीतने वाली टीम जय माता दी क्लब को 12000+ ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि रघुनाथ पांडेय (जुस्को युनियन अध्यक्ष)
विशिष्ट अतिथि बबलू झा ( समाज सेवी सह जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी)
एंव विशिष्ट अतिथि अश्विनी सिंह (संरक्षक फ्रेंड्स युनिटी क्लब) विजय नारायण ( बारीडीह मंडल अध्यक्ष, भाजमो) अतिथियों द्वारा खिलाड़ीयों का प्रोत्साहन एंव नव युवकों को नशामुक्त एंव खेल के प्रति रुझान का संदेश दिया। उपस्थित थे उत्तम गोराई, शशीकांत सिंह,छोटु झा, कृष्णा कुमार सुभाष बागती आदि।
Comments are closed.