jamshedpur sports news -होल्गर बना जेसीए इंट्रा हाउस टूर्नामेंट 2021 का विजेता
मैन ऑफ़ द मैच बने इमरान व मैन ऑफ़ द सीरीज ऋषव
जमशेदपुर : आज खेले गये फाइनल मैच में होल्गर ने स्पार्टन को 12 रन से हराकर जेसीए इंट्रा हाउस (अंडर10,12 व 14) टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबला में टॉस जीतकर होल्गर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 142/9 रन बनाये जिसमे ओपनर व फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच बने इमरान वकील 31रन, मिडिल आर्डर बैट्समैन व मैन ऑफ़ द सीरीज़ ऋषव 27 रन का योगदान रहा। स्पार्टन की ओर से हुसैन अली ने 4 विकेट एवं गौरव ने 2 विकेट झटके। वहीँ 143 रन का पीछा करते हुए स्पार्टन की टीम 130/7 रन ही बना पायी और फाइनल मुकाबला 12 रन से हार गयी। स्पार्टन की ओर से वीर यादव 43 रन, पीयूष नाबाद 35 रन, प्रत्यक्ष 24 रन बनाये। वही होल्गर के ईशान ने 2 विकेट लिया। इस टूर्नामेंट के सेकंड रनर- अप टीम जेसीए रोलैंड बनी।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जेसीए के सचिव डॉ
दिनेश उपाध्याय, देबरोटो (नाथू सर ) ने विजेताओं और खिलाड़िओं को पुरस्कार वितरण किया। टूर्नामेंट का संचालन टीम में के सी भारती, राज द्विवेदी, रोबिन पीटर एवं नीतीश सोना ने किया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ बल्लेबाज – पीयूष 90 रन/2 विकेट, सर्वश्रेठ गेंदबाज – गौरव 8 विकेट, मैन ऑफ़ द सीरीज – ऋषव 66 रन/ 3 विकेट, फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच – इमरान वकील 31 रन, सर्वश्रेठ कप्तान- ईशान, उभरते खिलाडी – हुसैन अली, अर्को, वीर, रणवीर और इस्माइल, सर्वश्रेठ फील्डर – विगु और रौनक , सर्वश्रेठ विकेटकीपर – आदित्य।
Comments are closed.