jamshedpur sports news -एमएमसीसी पुणे चौथी बार बना रेड बुल कैम्पस क्रिकेट चैम्पियन

133

जमशेदपुर। रेड बुल कैम्पस क्रिकेट यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिये एकमात्र वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसके भव्य 10वें एडिशन में शानदार सिटी क्वालिफायर्स और रीजनल राउंड्स के बाद नेशनल फाइनल मोहाली के प्रसिद्ध पीसीए स्टेडियम में संपन्न हुआ। उसमें एमएमसीसी पुणे और न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद के बीच कड़ी टक्कर हुई। पुणे के एमएमसीसी कॉलेज ने न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद को 2 विकेट से हराकर देश की बेस्ट क्रिकेट कॉलेज यूनिवर्सिटी का ताज पहना। एमएमसीसी कॉलेज पुणे इससे पहले साल 2016, 2017 और 2018 में भी विजेता बन चुका है और इस प्रतियोगिता के इतिहास में चौथी बार नेशनल चैम्पियन बना है। फाइनल मैच को अनिल चौधरी ने ऑफिशियेट किया था, जो आईसीसी के इंटरनेशनल पैनल में अम्पायर हैं और कई आईपीएल मैचेस को भी ऑफिशियेट कर चुके हैं। फाइनल तक पहुँचने के अपने सफर में एमएमसीसी पुणे ने फर्स्ट सेमी-फाइनल में मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज को आठ विकेट से हराया था। सेकंड सेमी-फाइनल में न्यू एलजे कॉलेज अहमदाबाद ने टीकेआरईएस हैदराबाद को 6 विकेट से हराया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More