जमशेदपुर। भुइयाडीह नन्द नगर (ग्वाला बस्ती) स्थित शिव मंदिर में श्री रूद्र महायज्ञ एंव स्फटिंक शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बारा घाट (लाल भटटा) से बुधवार को कलश-यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु हर हर महादेव का जयघोष करते हुए बारा घाट से पवित्र जल लेकर मंदिर परिसर पहुुचे। डा. एसके तिवारी की पत्नी समाजसेविका मुन्नी देवी ने स्फटिंक शिवलिंग की व्यवस्था अपने स्तर से की हैं। प्रथम दिन बुधवार को कलश यात्रा के बाद अग्नि मंथन, मंडप प्रवेश और जलाधिवास का आयोजन हुआ। बुधवार को मुख्य यजमान विजेन्द्र यादव थे।
इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ यज्ञ में अपने अपने शिष्यों की टोली के साथ मध्य प्रदेश के मुरैना से पधारे यज्ञाचार्य पंडित कन्हैया लाल शास्त्री की देखरेख में किया गया। पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन 18 जुलाई रविवार तक होगा। जगत कल्याण के उद्देश्य से अनुष्ठान का आयोजन नन्द नगर (ग्वाला बस्ती) क्षेत्र के लोगों के सहयोग से किया गया है। दूसरे दिन गुरूवार को अन्नधिवास का आयोजन होगा।
कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए प्रथम दिन के कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से अशोक कुमार पांडेय, डा. एसके तिवारी, कमलेश यादव, महावीर यादव, कन्हैया यादव, महेन्द्र यादव, श्रीरामाशीष यादव, सत्येन्द्र सिंह, भोला यादव, मोहर यादव, संतोष सिंह, ललन यादव, उमेश सिंह, विरेन्द्र यादव, विनोद यादव, पंपल यादव, लक्ष्मण यादव आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.