जमशेदपुर।
पांच सदस्यीय कमिटि चारो उम्मीदवारों के साथ बैठक कर कोई ठोस फैसला ले: गोल्डु
सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार सतबीर सिंह गोल्डु ने पांच-सदस्यीय सीजीपीसी संचालन कमिटि को पत्र लिख मांग की है कि गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिहाड़ा 29 दिसंबर के बजाय 5 जनवरी को मनाया जाए।
बुधवार को सतबीर सिंह गोल्डु ने महासचिव सरदार जितेंद्र सिंह शालू, रोहित दीप सिंह, मनमीत सिंह, मोनी रंधावा और अन्य सदस्यों के साथ एक ज्ञापन पांच-सदस्यीय कमिटि को सौंपा जिसमें मुख्य रुप से आगामी नगरकीर्तन की तारीख 5 जनवरी करने की गुजारिश की गई। ज्ञापन के माध्यम से गोल्डु ने कहा कि पांच सदस्यीय कमिटि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि के चारों प्रत्याशी के साथ मिलकर एक बैठक कर नगरकीर्तन की तारीख पर ठोस निर्णय लें।
इसके अलावा नौजवान सभा का कहना है कि आगामी सीजीपीसी के चुनाव में जो भी गुरुद्वारा में विवाद है उसे मिलजुल कर बैठ कर पहले वहां का विवाद सुलझाया जाए के बाद उसके बाद सीजीपीसी का चुनाव कराया जाए।

