JAMSHEDPUR SIKH NEWS :सिखो के किरदार पर टिप्पणी करने वाले पाकिस्तानी मोलना सुलेमान पर भड़के जमशेदपुरी कहा अगर हिमत है तो मेरे से लाइव चर्चा करे
जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने पाकिस्तान के एक मौलवी को खुली चेतावनी दे डाली हरविंदर ने कहा की एक वीडियो सोशल मीडिया पे काफ़ी वायरल हो रही है जिसमे एक मौलवी जिसका नाम सुलेमान है जो सिखो के किरदार पर उनके रहन सहन में उंगली उठा रहा है यहाँ तक वो सिखो के गुरु साहिबानो के बारे भी ग़लत टीपनी कर रहा है जो बर्दश्त योग नहीं है। हरविंदर ने कहा की अगर आप में हिमत है तो एक बार मुझसे लाइव विचार गोष्टी कर ले तो पता लग जाएगा प्रचारक ने कहा की कोई भी धर्म या धर्म ग्रंथ किसी के साथ बैर करना नहीं सिखाता ।उन्होंने कहा कि असल में कुछ लोग है जो पाकिस्तान में धर्म का पोशाक पहन कर लोगो को गुमराह कर रहे है इनको यह पता ही नहीं की इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी एक मॉल्वी मुफ़्ती तारीफ़ को हरविंदर ने खुला चैलेंज किया था की अगर उसमे हिमत है तो हमसे डाइबिट करे पर कोई जवाब नहीं आया उन्होंने कहा की इस तरीक़े की बदसुलकी क़तई बर्दाश्त नहीं कि जाएगी । हरविंदर ने पाकिस्तान की सरकार की सरकार को भी इस तरह के सरफिरे मोलवी की ज़ुबान को कसने की गुज़ारिश की हैय़
Comments are closed.