Jamshedpur Sikh News :खालसा बनने के लिए स्वरूप एवं गुण दोनो जरूरी: जमशेदपूरी

खालसा सृजन दिवस पर हरविंदर ने नौजवानों से टोपी त्याग दस्तार सजाने की अपील की*

93

जमशेदपुर के युवा सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने खालसा सृजन दिवस की पूर्व संध्या पर जमशेदपुर के तमाम सिख नौजवानों से अपील की है की वे टोपी त्याग कर दस्तार सजाने की शपथ लें।
गुरुवार को बैसाखी के पावन मौके पर हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने सिख युवकों के नाम सन्देश देते हुए कहा है कि खालसा बनने के लिए स्वरुप एवं गुण दोनों का होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए नौजवान दस्तार को अपना ताज मान कर हरवक्त सर पर सजायें। यह एक सिख होने की पहचान है।
जमशेदपुरी का कहना है कि गुरु साहिब दसमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सन 1699 ईसवी की बैसाखी में तमाम सिख जगत को एक अकाल पुरख से जोड़ते हुए खंडे बाटे की पाहुल देकर यह आदेश दिया कि हर सिख एक समान है हर सिख जात पात त्याग के सिर्फ और सिर्फ सिख हो कोई ऊंचा नहीं कोई नीचा नहीं बशर्ते वो परमात्मा के हुक्म पर चले। गुरु साहिब ने उन दिनों तकरीबन 80000 हजार सिक्खों से सिक्खी के लिए कुर्बान होने वाले कुछ शीश मांगे थे जिसमे 5 प्यारे सबसे पहले आगे आए जिन्हे आज भी अरदास ने याद किया जाता है।
उन्होंने बैसाखी के अवसर पर सभी गुरुद्वारा कमिटियों से इल्तेजा करते हुए कहा है कि वे सिख नौजवानों को प्रोत्साहित करें हर नौजवान बैसाखी में सरों में दस्तार जरूर सजाए। साथ ही साथ गुरुद्वारा कमिटियां गुरुघरों में कीर्तन के इलावा संगत को इतिहास से भी अवगत कराए।
उन्होंने हर गुरुद्वारा साहिब में एक प्रचारक नियुक्त करने की भी वकालत ओहदेदारों से की ताकि नौजवानों को गुरु ग्रंथ साहिब के असल सार से अवगत हो सकें।
जमशेदपुरी बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में संगत को खालसा सृजन दिवस पर प्रचार के माध्यम से बैसाखी के इतिहास से अवगत कराएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More