जमशेदपुर।
जगदीप सिंह गोल्डी को सिख नौजवान सभा, मानगो का प्रधान नियुक्त किया गया जबकि प्रचारक हरविंदर सिंह
जमशेदपुरी को महासचिव चुना गया। गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो परिसर में मंगलवार को सर्वसम्मति से प्रधान,
महासचिव व अन्य पदों के लिए सर्वसम्मति पूर्वक नयी कमेटी का गठन हुआ।
प्रधान और महासचिव के अलावा चेयरमैन गुरबचन सिंह और हीरा सिंह को बनाया गया है जबकि संयुक्त सचिव
नवीत सिंह बने।
मीत प्रधान जगजीत सिंह और जसबीर सिंह को संयुक्त रूप से बनाया गया है। इसके अलावा मनप्रीत सिंह को
कोषाध्यक्ष बनाया गया है ।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News :साकची गुरुद्वारा में 40 दिवसीय सुखमणि साहिब पाठ आरम्भ
मानगो गुरुद्रारा साहिब में हुई बैठक
मंगलवार को एक बैठक मानगो गुरुद्वारा साहिब में बुलायी गयी थी।
बैठक में सर्वसम्मति से जगदीप सिंह गोल्डी के नाम पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति देकर प्रधान पद पर आसीन
कर दिया।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थे उन्होंने नयी कमेटी को
शुभकामनाएं देते हुए कहा की वे आशा करते हैं कि नयी कमेटी पूरी शिद्दत के साथ सेवा कर सिख कौम का नाम
रौशन करेगी।
नये चुने गये प्रधान जगदीप सिंह गोल्डी और महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कहा कि सिख कौम की स्मृद्धि
और नये युवकों को सभा में जोड़ना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी।
मौके पर मानगो प्रबंधक कमिटी की ओर से महासचिव जसवंत सिंह जस्सू सहित सुखवंत सिंह सुखु, हरदीप सिंह व
मनदीप सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News :साकची पेन्नार रोड में खुला SENKO का नया शोरूम
ऐ थे मौंजूद
सिख नौजवान सभा, मानगो कमेटी जगदीप सिंह गोल्डी (प्रधान), हरविंदर सिंह जमशेदपुरी (महासचिव), ग़ुरबचन
सिंह व हीरा सिंह (चेयरमैन), नवीत सिंह (संयुक्त सचिव), जगजीत सिंह व जसबीर सिंह (मीत प्रधान), मनप्रीत सिंह
(कोषाध्यक्ष), अमृतपाल सिंह, जगजीत सिंह, तरसेम सिंह, रविंदर सिंह, सन्नी सिंह, हरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह (सलाहकार)।
Comments are closed.