JAMSHEDPUR
हाल ही में पर्सन ऑफ बेस्ट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल चुने गए जुगसलाई निवासी गुरयश सिंह को उनकी काबलियत के लिए सेंट्रल सिख नौजवान सभा ने सम्मानित किया।
शनिवार देर शाम को सीजीपीसी कार्यालय में सेंट्रल सिख नौजवान के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डु व सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने सयुंक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर गुरयश सिंह को सम्मानित किया। सतबीर सिंह गोल्डु और गुरमुख सिंह मुखे ने गुरयश सिंह के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में गुरयश के प्रतिभा की सेवाओं की आवश्यकता आने वाले वक्त में सबों को पड़ेगी। इन पर गुरु महाराज की कृपा है कि वे अपने हुनर के माहिर हैं। इस आवास पर सेंट्रल सिख नौजवान सभा के तमाम सदस्यों के अलावा तारा सिंह, हरदयाल सिंह, सरदूल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के महासचिव जितेन्द्र सिंह शालू, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जग्गी, वरीय सलाहकार हरविंदर सिंह आदि का सराहनीय प्रयास रहा।
ज्ञात हो कि बिष्टुपुर जीआईआईटी प्रोफेशनल कॉलेज ने प्रोग्रामिंग प्रोफिशिएंसी और प्रोग्रामिंग स्किल आधारित बेंचमार्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बीसीए छठे सेमेस्टर के छात्र गुरयश को पर्सन ऑफ बेस्ट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट स्किल चुना गया था। गुरयश ने अपने 6 सेमेस्टर के पढ़ाई के दौरान 22 लाइव सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट किया है।
Comments are closed.