JAMSHEDPUR-*सिख समाज द्वारा गुरविंदर सिंह सेठी का हुआ भव्य स्वागत-चंचल भाटिया

81

JAMSHEDPUR

केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेलवे बोर्ड में यात्री सेवा समिति के सदस्य का पदभार मिलने के उपरांत दिल्ली से जमशेदपुर पहुंचने पर स्टेशन परिसर से भव्य स्वागत किया गया,जैसा कि ज्ञात है सरदार गुरविंदर सिंह सेठी को भारतीय रेलवे बोर्ड में यात्री सेवा समिति का सदस्य बनाया गया है, झारखंड से वोएकमात्र सदस्य है साथ ही सिख समाज से आते है,जिससे की सिख समाज में काफी हर्ष है, गुरविंदर सिंह सेठी अल्पसंख्यक आयोग में उपाध्यक्ष भी रह चुके है औऱ सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया है
यात्री सेवा समिति का पदभार लेने के बाद दिल्ली से जमशेदपुर आने पर आज भव्य स्वागत किया,सर्वप्रथम स्टेशन पर वीर खालसा दल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह रिंकू,भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री चंचल भाटिया,समाजसेवी सुरेंद्रपाल भाटिया (टीटू) एवं सिख युवा नेता इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में कई युवाओं ने ढोल नगाड़ों के साथ फूल मालाओं से उनका स्वागत किया,वही स्टेशन परिसर में झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने भी स्वागत किया,उसके उपरांत स्टेशन परिसर में स्टेशन प्रबंधक एच के बालमुचू द्वारा पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया साथ ही सरदार गुरविंदर सिंह सेठी ने स्टेशन परिसर की दुकानों का निरक्षण भी किया,उसके बाद घोड़ा चौक पर जुगसलाई भाजपा मंडल के अध्यक्ष हानु जैन एवं जिला के महामंत्री अनिल मोदी ने स्वागत किया,स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में गुरुद्वारा कमिटी ने स्वागत किया,गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान अमरजीत सिंह गाँधी, हरदीप सिंह ने सिरोपा दे कर सम्मानित किया,बिस्टुपुर गुरुद्वारा कमिटी के प्रधान इंदरजीत कपूर ने गुरुद्वारा कमिटी द्वारा शॉल दे कर सम्मानित किया,उसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष गुंजन यादव,बबुआ सिंह आदि सदस्यों ने शाल देकर उनका स्वागत किया।
सरदार गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,रेल मंत्री अष्णवी वैष्णव जी का आभार व्यक्त किया एवं आश्वस्त किया कि झारखंड में रेल और रेल यात्रियों की समस्याओं को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे, वही सरदार गुरविंदर सिंह सेठी ने जुगसलाई स्तिथ सरदार भगत सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया,साथ ही झारखंड आंदोलन कारी शहीद निर्मल महतो जी की शाहदत दिवस पर कदमा स्तिथ उनकी मूर्ति पर मालार्पण कर उन्हें नमन किया।
उनके स्वागत कार्यक्रम मे भाजयुमो साकची मंडल के अध्यक्ष इक़बाल सिंह, सरबजीत सिंह,जगतार सिंह,नवजोत सिंह,अवतार सिंह,दीप सिंह, जसपाल सिंह,आकाश सिंह ,मोहम्मद फ़ियाज आदी उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More