जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर जुस्को द्वारा विभिन्न कार्यों को किया जा रहा हैं। मोहरदा जलापूर्ति योजना का संचालन अब जुस्को की बिजली से होना है। इसको लेकर जुस्को के द्वारा बिजली से इसका संचालन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है तथा वहाँ बिजली का कार्य प्रगति पर है। इस बारे में जुस्को के अधिकारियों ने बताया कि एक सप्ताह में कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। बर्मामाइंस के इन्द्रानगर में बस्तीवासियों को अब जुस्को से बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर पोल लगाने का कार्य जुस्को द्वारा किया जा रहा है। इन्दानगर निवासी जुस्को से कनेक्शन लेने के इच्छुक थे तथा काफी समय से प्रयास कर रहे थे। इसको लेकर बस्तीवासी विधायक सरयू राय से मिले थे। विधायक सरयू राय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि उन्होंने इस बारे में जुस्को के अधिकारियों से बात कर लिया है और जल्द ही बिजली मिलने का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावे भी कई विकास कार्य प्रगति पर है, जिसमें भुइयांडीह, कल्याण नगर, गोलमुरी के नामदा बस्ती, नानकनगर, विकास काॅलोनी, आनंद नगर आदि क्षेत्र में पानी का पाइप लाइन बिछाने के दौरान सड़क को काट दिया गया था, जिसकी मरम्मती नहीं हो रही थी। विधायक सरयू राय ने जुस्को के अधिकारियों को बताया था कि इसे शीघ्र मरम्मती करें ताकि स्थानीय लोगों को दिक्कत न हो। इन सभी सड़कों का मरम्मतीकरण कार्य प्रगति पर हैं। कई क्षेत्रों में इसी प्रकार कई स्थलों पर साफ-सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। जेम्को चौक के पास मुख्य सड़क पर गड्ढा होने के कारण वहाँ आये दिन दुर्घटना की शिकायत मिलती थी। इसका भी आज मरम्मतीकरण किया गया। इन सभी कार्यों का निरीक्षण आज जनसुविधा प्रतिनधि हरेराम सिंह, अजय सिन्हा, निजी सचिव सुधीर सिंह, असीम पाठक, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आशुतोष राय, नवीन सिंह, अभिजीत चंद्रा, किशोर कुमार, सूरज, बिनोद यादव आदि ने किया।
Comments are closed.