JAMSHEDPUR -साई मानवसेवा ट्रस्ट से जुडी़ धर्मडीह जादूगोडा़ साई मंदिर के संस्थापक संतोष प्रजापति ने 15 अक्टूबर 2021 को महासमाधी उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है
सीनी,जादूगोडा़ और मानगो में भव्य पालकी,भजन संध्या और महाभोग
बाबा की महासमाधी और विजयादशमी को आकर्षक बनाने में जुटी साईभक्तों की टीम
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जमशेदपुरःसाई मानवसेवा ट्रस्ट से जुडी़ धर्मडीह जादूगोडा़ साई मंदिर के संस्थापक संतोष प्रजापति ने 15 अक्टूबर 2021 को महासमाधी उत्सव की तैयारी शुरू कर दी है.इस क्रम में सभी मंदिर समितियों द्वारा यह तय किया गया है कि 19 वर्ष बाद विजयादशमी के शुभ अवसर पर शुभ संयोग से बाबा की महासमाधी को लेकर विभिन्न साई मंदिरों में दीपमाला,भजन संध्या और महाभोग का आयोजन किया जाएगा.जादूगोडा़ साईमंदिर के सक्रिय सदस्यों संतोष प्रजापति,समीर दास,सुशील अग्रवाल,सविता भगत,सुलेखा देवी आदि मिलकर बाबा के समाधि दिवस की तैयारी के साथ ही तमाम साईभक्तों को आमंत्रित करने में जुटे हुए हैं.
बताते चलें कि 19 वर्ष पहले ऐसा संयोग हुआ था कि महासमाधि उत्सव और विजयादशमी एक ही दिन आयोजित हुए थे इसी तरह फिर इस वर्ष पुनः 15 अक्टूबर 2021,शुक्रवार को भी महासमाधि उत्सव और विजयादशमी मिलन का आयोजन हो रहा है.इसको ध्यान रखते हुए जादूगोडा़ साई मंदिर,सीनी साई मंदिर और मानगो वास्तु विहार साई आश्रम समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने पर ट्रस्ट व विभिन्न मंदिर समितियों द्वारा सर्वसम्मति हो गई है.
इसी क्रम में आज से सीनी मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा भी सीनी क्षेत्र में पहली बार आयोजित हो रहे पालकी शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए आज से आस-पास के घरों में जाकर मौखिक आमंत्रण दिया जा रहा है.
महासमाधी और विजयादशमी कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ट्रस्ट के संरक्षक रिटायर डीएसपी बीएन सिन्हा,अध्यक्ष कन्हैया उपाध्याय,पंकज तिवारी,संजय शर्मा,एम पप्पैया,रविशंकर केपी,मीता दास,मीना देवी,अरूणा भाटिया,पदमा,रवि सहित ट्रस्ट की महिला ईकाई से जुड़ी सभी महिलाओं ने एकजुट होकर अपने-अपने क्षेत्र में तैयारियाँ शुरू कर दी हैं.
Comments are closed.