जमशेदपुर। सामाजिक संस्था साई परिवार ने जिला प्रशासन के सहयोग से बारीडीह बाजार में रविवार को निशुल्क कोविद वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया।
इस शिविर का उद्घाटन फीता काटकर झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष एवं साईं परिवार सदस्य गुरदीप सिंह पप्पू एवं रवि के पी ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर सिस्टर शिल्पी साव, टेक्नीशियन बिट्टू भाई ने सेवाएं दी। राजकुमार सांवरे, पप्पू भाई कॉविड वॉरियर भी व्यवस्था में लगे हुए थे। वेक्सिन लेने आए लोगों के संबंधियों के लिए चाय बिस्कुट की व्यवस्था साई परिवार की ओर से की गई थी।
Comments are closed.