JAMSHEDPUR -समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं डीटीएफ (इम्यूनाइजेशन), पी.सी.पी.एन.डी.टी तथा आर.के.एस की समीक्षा बैठक

90
AD POST

निदेशक डी.आर.डी.ए, सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डी.आर.सी.एच.ओ तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी बैठक में हुए शामिल
JAMSHEDPUR

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला उपायुक्त  सूरज कुमार के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य समिति एवं डीटीएफ(इम्यूनाइजेशन), पीसीपीएनडीटी तथा आर.के.एस की समीक्षा बैठक आहूत की गई । बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ ए के लाल, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ जुझार मांझी, तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी, एमओआईसी एवं चिकित्सक शामिल हुए । बैठक में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 23-27 अगस्त 2021 तक एम.डी.ए के अंतर्गत टीम का गठन कर घर-घर जाकर फाइलेरिया का दवा खिलाने का निर्णय लिया गया । सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों से माइक्रो प्लान बना कर जिला मलेरिया कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया गया । साथ ही यह निर्णय लिया गया कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जन-जन को इस अभियान की सूचना रहे । जिल में शत प्रतिशत लोगों को दवा खिलाने का निर्देश देते हुए शहरी क्षेत्र में अवस्थित विभिन्न कंपनी के कर्मी को भी इस अभियान से जोड़ने की बात कही गई तथा इसमें संबद्ध एनजीओ से भी सहयोग लेने की बात कही गई ।

कोरोना संक्रमण के संभाव्य तीसरे लहर पर चर्चा करते हुए जिला में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनो की समीक्षा की गई साथ ही टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया । जिले में स्पेशल ड्राइव चलाते हुए RAT, TrueNat, RTpcr जांच करने का निर्देश दिया गया ताकि तीसरा लहर हिट करता भी है तो डटकर मुकाबला किया जा सके ।

AD POST

बैठक में मुख्य रूप से संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने को कहा गया । निदेशक डीआरडीए ने कहा कि लोगों के बीच संस्थागत प्रसव को लेकर जागरूक करने की जरूरत है। संस्थागत प्रसव कराने के फायदे एवं सरकार द्वारा संस्थागत प्रसव कराने वाले लाभुक को दिए जाने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी जाय । मुसाबनी, पोटका में संस्थागत प्रसव कम पाया गया, प्राइवेट में प्रसव कराने वाले लोगों का भी अलग से पंजी संधारण करने का निर्देश दिया गया । उन्होने कहा कि एएनएम एवं सहिया के सहयोग से संस्थागत प्रसव को बढ़ा सकते हैं । सहिया के पास कीट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित करें ।

सभी एमओआईसी को वीएचएनडी (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके । एएनसी से पूर्व सभी को इसकी सूचना रहे । अगर किसी का एएनसी छूट जाता है तो छूटे लोगों की सूची तैयार करने, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए गए । एएनसी के दौरान हीमोग्लोबिन की जांच हो इसे सुनिश्चित करने को कहा गया ताकि एनिमिया के बारे में पता चल सके ।

पीसीपीएनडीटी की समीक्षा के क्रम में वैसे अल्ट्रासाउंड केंद्र जो लिंग जांच कर अबॉर्शन के कार्य में सहयोग करते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया । कहा गया कि कोई सहिया अगर प्रेग्नेंट महिला को लेकर निजी अस्पताल जाती है तो ऐसे सहिया को चिन्हित करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करें । निदेशक डीआरडीए ने कहा कि जिन प्रखंडो में संस्थागत प्रसव कम हो रहे हैं वहां इस विषय पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।

बैठक में डीपीएम, डीपीसी तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More