jamshedpur red Cross Society and ram manohar lohia netralaya -दीपावली के पूर्व 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में नयी रौशनी मिली
जमशेदपुर। दीपावली का अवसर जब भी आता है, कहते हैं तमसो मां ज्योतिर्गमय, असतो मां सदगमय। तमस (अंधकार) को उजाले से हरने एवं अच्छे रास्ते पर चलने का इससे अच्छा उदाहरण क्या हो सकता है, जब कोई संस्था सालों भर जरुरतमंद लोगों के जीवन के अंधियारे को दूर करने और उनके जीवन में रौशनी लाने का कार्य निस्वार्थ सेवा भाव से करती है, और इस कार्य में सहयोग देते हैं शहर के संवेदनशील समाजसेवी। रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम एवं राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अंधापन निवारण अभियान के तहत दीपावली के पूर्व 25 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण कर उनके जीवन में नयी रौशनी का प्रकाश लाने के लिए गोविन्द दोदराजका परिवार ने बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान में आयोजित अंधापन निवारण अभियान के 620वें नेत्र ज्योति यज्ञ का संयोजन किया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से स्व. नर्मदा देवी -सत्यनारायण जी दोदराजका के पुण्य स्मृति में 620वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष व रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। सोमवार 1 नवम्बर को ऑपरेशन कराये लोगों की पट्टी खोलकर आंखों की अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा व आंखों की देखभाल की जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। नेत्र शिविर का संचालन कर रहे रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि नेत्र ज्योति अभियान का 621वां नेत्र शिविर शहर के जाने माने समाजसेवी, उद्योगपति व रेड क्रॉस सोसाईटी के पेट्रन रहे स्व. चन्दूलाल जी भालोटिया के पुण्य स्मृति में 621वां नेत्र शिविर 6 से 8 नवम्बर तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। आज ऑपरेशन सत्र के दौरान समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह, कमल किशोर लड्डा, मनोज कुमार बागड़ी, किशन अग्रवाल, बनवारी लाल खण्डेलवाल एवं रेड क्रॉस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थें।
Comments are closed.