जमशेदपुर। दान की शुरुआत घर से हो तो बेहतर है, क्योंकि जिसकी अपेक्षा हम दूसरों से करते हैं वे हमारे अपनों का भी भाव होना चाहिए, इसी सिद्धान्त के तहत आज रेड क्रॉस से जुड़े हर रक्तदाता व कार्यकर्ता न सिर्फ अपने बल्कि अपने परिवारजनों के भी इसके लिए प्रेरित करते दिखते हैं, ऐसे ही रेड क्रॉस कार्यकर्ता प्रभुनाथ सिंह है, जिन्होने अपने परिवार के सदस्यों व अन्य परिजनों को भी रक्तदान के क्षेत्र में प्रेरित किया है, इनकी प्रेरणा से आज इनके भगिना रवि भूषण शर्मा ने 8वीं बार अपना एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) दान किया, जिससे एक जरूरतमंद के जीवन को बचाने में सहायता मिली। एसडीपी डोनेशन के समय उनके साथ रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशऩ प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक की चिकित्सक डॉ. निर्जला झा मुख्य रूप से उपस्थित थीं। जानकारी हो कि प्लेटलेट की कमी से जूझ रहे व्यक्ति को इस तरह के प्लेटलेट की आवश्यकता होती है, प्लेटलेट की कमी के कारण खून का थक्का जमना बंद हो जाता है और आंतरिक अंगों से खून का रिसाव (इन्टरनल ब्लीडिंग) होने की संभावना होती है। वर्तमान समय में मच्छरजनित बीमारियों का प्रभाव बढ़ रहा है, जो कि प्लेटलेट की कमी के अनेक बीमारियों का कारण है, इसलिए आवश्यक है कि सावधानी रखें, अपने आसपास को स्वच्छ रखें, बेकार के बर्तनों में पानी जमा न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें।
Comments are closed.