जमशेदपुरःआज टिनप्लेट खालसा क्लब में रंगरेटा महासभा द्वारा कुछ बड़ी घोषणाएं करते हुए सिख समाज के कद्दावर नेताओं को सम्मानित किया गया है.इस अवसर पर रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष *मंजीत सिंह गिल ने* 20 सितंबर 2017 से लेकर अब तक की हुई गतिविधियों को समाज के लोगों के बीच रखा.उन्होंने कहा कि रंगरेटा महासभा ने बाबा जीवन सिंह जी के इतिहास और महानता को घर-घर तक पहुंचाया है.इसके अलावा गरीब मरीजों का इलाज और अत्याचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया है और यही रंगरेटा महासभा की पहचान भी है.उन्होंने कहा है कि कैंप लगाकर राशन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,पेंशन से लेकर कई आवश्यक दस्तावेज बनाने में महासभा ने अहम भूमिका अदा की है.वे बोले रंगरेटा महासभा की भावी रणनीति भी इसी तरह जारी रहेगी जिसमें पूरे राज्य में 2 लाख के बीमा के साथ सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा.
मौके पर बतौर सम्मानित अतिथि झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान *सरदार शैलेंद्र सिंह* ने कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं.गुरुओं ने पुरुषों की तरह समानता का अधिकार देते हुए महिलाओं को “कौर” की उपाधी दी है.वे बोले आज जमशेदपुर की सिख महिलाएं धार्मिक मामलों के साथ सामाजिक मामलों में भी रुची दिखा रही हैं जिसकी रंगरेटा महासभा ने मिसाल पेश कर दी है.
आज के कार्यक्रम में महासभा द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन हेतु किरणदीप कौर को महिला इकाई का प्रधान बनाया गया है.महासभा के कार्यक्रम में सीजीपीसी के पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह,महासचिव जसबीर सिंह पदरी,रिफ्यूजी कॉलोनी के प्रधान हरमिंदर सिंह मिन्दी,राजेन्द्र सिंह चीमा,जगीर सिंह,भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव और उपाध्यक्ष बबुआ सिहं भी बतौर अतिथि शामिल थे.सभी को शॉल ओढ़ाकर बाबा जीवन सिंह जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया.
*नवगठित रंगरेटा महासभा की महिला इकाई*
*अध्यक्ष* -किरणदीप कौर (नामदा बस्ती,गोलमुरी,जमशेदपुर)
*चैयरमेन-*
(1)गुरमीत कौर
(2)मंगलेश कौर,
(3)आशा कौर,
(4)बेबी कौर,
*उपाध्यक्ष-* जसपाल कौर,चरणजीत कौर,तरसेम कौर
*महासचिव*
प्रकाश कौर व बलविंदर कौर
*सचिव-*
हरजीत कौर निक्की,
*कोषाध्यक्ष-*
गुरमीत कौर,
*सह-कोषाध्यक्ष*
राजविंदर कौर
सलाहकार-बलविंदर कौर,लवलीन कौर,सीता कौर,गुरमीत कौर,शरणजीत कौर जिन्दर कौर
*सोशल मीडिया*
प्रिया कौर, ट्विंकल कौर
Comments are closed.