जमशेदपुर स्थानीय आर0 वी0 एस0 कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी जमशेदपुर में एक कार्यशाला आयोजित किया गया, जो कम्प्यूटर साइंस एवं इलेक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन्स के छात्रों के लिए था। कार्यशाला की शुरूआत मुख्य अतिथि डॉ0 अनु गोखले का स्वागत संस्थान के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह ने फूलों का गुलदस्ता देकर एवं शॉल ओढ़ाकर किया। संस्थान के प्रार्चाय प्रो0 (डॉ0) आर एन गुप्ता ने उन्हें प्रतीक चिन्ह स्वरूप मेमेंटो भेट किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। डॉ0 अनु गोखले इलिनोइस विश्वविद्यालय अमेरिका में एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर हैं। मुख्य अतिथि ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे इस कॉलेज का लोकेशन बहुत पसंद आया। यहाँ पढ़ाई का माहौल अच्छा है। उन्होंने छात्रों से
कहा कि इंजीनियरिंग, तकनिकी शिक्षा है और इसमें आपको आगे निकलना है तो नई तकनीक इजाद करनी होगी चाहे वो किसी भी इजीनियरिंग के क्षेत्र से हों। आज पूरा विश्व डिजिटल उपकरण इस्तेमाल कर रहा है। कम्प्यूटर या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सिर्फ कम्प्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े लोग ही इस्तेमाल करें ये जरूरी नहीं है। आज ऐसे उपकरण सभी की जरूरत बन चुके हैं, और हर क्षेत्र में तकनिकी शिक्षा जरूरी हो गई है। तकनिकी शिक्षा से ही विकास संभव है और खास कर विकासशील देशों में। इस मौके पर कॉलेज के अकादमिक डीन डॉ0 राजेश कुमार तिवारी ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को डॉ0 गोखले से प्रेरणा लेने की बात कहीं। मुख्य कार्यक्रम के बाद डॉ0 गोखले के साथ कॉलेज के अध्यापकों के बीच एक इन्टरएक्टीव सत्र चला। कॉलेज के शिक्षकों को भी नई चीजों को समझने का अवसर मिला। कार्यक्रम के अंत में डॉ0 सुधीर झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डीन रिसर्च डॉ0 विक्रम शर्मा कार्यकम्र सम्पादन से जुड़े डॉ0 एस0 पी0 सिंह, डॉ0 रेखा तिवारी, प्रो0 स्मीता दास, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र गण उपस्थित थे।
Comments are closed.