
जमशेदपुर।


झारखंड के जमशेदपुर मे बढते कोरोना के मामले ने निजी क्षेत्र में देश की पहली बिजनेस स्कूल एक्सएलआरआइ में भी ने दस्तक दे दी है। एक्सएलआरआइ में कुल 22 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को एमडीपी रेसिडेंस एरिया में कंटेनमेंट जोन बना कर रखा गया है. वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों कैंपस में रैंडम आरटीपीसीआर जांच की गई थी. इसके बाद उक्त सभी विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 100 से अधिक विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकेतर कर्मचारियों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. जहां सभी पॉजिटिव स्टूडेंट्स को रखा गया है, वहां समय-समय पर उन्हें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रूम सर्विस सुविधा, दवाई, खाना के साथ ही उनकी ऑनलाइन काउंसिलिंग भी की जा रही है.