Jamshedpur Potka Success Story :आवेदन के साथ मिला जॉब कार्ड, अब मायनो को साल में सौ दिन का मिलेगा रोजगार

 कहा- हमारे अधिकार को सरकार घर तक लायी है, मुख्यमत्री, विधायक एवं प्रशासन का आभार

0 189
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

‘आपके अधिकार, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम ग्रामीणों के बीच सहुलियत का केंद्र बनते जा रही है । यहां ग्रामीण को सीधे लाभ मिलने के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जा रहा है । यही कारण है कि पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे शिविर में लगातार भीड़ बढ़ रही है । झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका के शंकरदा पंचायत में आयोजित शिविर में पोटका के विधायक संजीव सरदार के हाथों लोवाडीह निवासी मायनो को जॉब कार्ड मिलते ही उनका चेहरा खिल उठा। उन्होंने कहा कि आपके अधिकार, आपकी सरकार- आपके सरकार कार्यक्रम मे आवेदन करते ही उन्हें भी मनरेगा का जॉब कार्ड मिल गया । निश्चित ही यह शिविर हमारे अधिकारों को घर तक लायी है ।अब हमें भी साल में सौ दिन का रोजगार आसानी से मिल जायेगा और इस रोजगार के एवज में प्रति मानव दिवस 225 रुपये का मानदेय मिलेगा । इस शिविर के माध्यम से तत्काल जॉब कार्ड बनाये जाने को लेकर मायनो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस बात की खुशी ज्यादा है कि सरकारी काम शिविर के माध्यम से हाथों हाथ हो जा रहा है ।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

14:05