जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा समाज हित में एक और शानदार पहल करते हुए अटूट बंधन कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन साकची स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर मे किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय वरीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया उपस्थित थे।
मौके पर साकची शाखा अध्यक्ष महावीर मोदी ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश के मारवाड़ी समाज के लिए है।शाखा महासचिव सुरेश कुमार काँवटिया ने कहा कि समाज में जानकारी के अभाव में शादी-विवाह में कुछ परेशानियां हो रही है। साकची शाखा द्वारा बायोडाटा बैंक बनाकर सभी व्यक्तियों को उनके लायक संबंध होने की संभावना की जानकारी दी जायेगी, ताकि परेशानियां दूर हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उमेश शाह, अशोक मोदी, अरुण गुप्ता, संतोष अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), विवेक चौधरी, मनीषा संघी, कविता अग्रवाल, भंवरलाल खंडेलवाल, भोलानाथ चौधरी, सन्नी संघी, अमित मोदी, विनीत मोदी, सुनील सिंघानिया, सांवरमाल अग्रवाल, प्रमोद झालुका, सतीश शर्मा, गौरव अग्रवाल, वीरेंद्र मुनका, निर्मल पटवारी, बबलू अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल (बिल्डर पॉइंट), ओम श्याम रिंगसिया, मनोज चौधरी, राजकुमार मांउन्डीया, सुमित अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.