Jamshedpur Positive News – छठ घाट की बेहतर व्यवस्था को लेकर विधायक सरयू राय ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया
Jamshedpur
विधायक सरयू राय आस्था का महापर्व छठ के दौरान संध्या को पहले अघ्र्य और प्रातः दूसरे अघ्र्य के दौरान विभिन्न छठ घाटों पर शामिल हुए। इस दौरान छठ व्रतियों, विभिन्न स्वयंसेवकों और कार्यकर्ताओं से मिलकर प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था की जानकारी ली। विधायक सरयू राय ने संतोष व्यक्त किया कि वे विगत एक सप्ताह से लगातार जमशेदपुर में रहकर छठ घाट की व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे थे जिसका मेहनत सफल हुआ। इसके लिए उन्होंने प्रशासन की प्रशंसा की है और धन्यवाद दिया है। उन्होंने भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकार्ताओं की भी प्रशंसा की है कि भाजमो के कार्यकर्ता विभिन्न घाटों पर मौजूद रहकर व्रतियों और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ने हो इसकी जिम्मादारी संभाल रहे थे। विधायक श्री राय सोनारी दोमुहानी घाट, बाबुडीह लाल भट्ट घाट, डोगा घाट, बागुनहातु, बिहारी घाट बागुननगर, भोजपुर घाट बारीडीह बस्ती, बजरंग चैक बारीडीह, मानगो बस स्टैंड चैक, साकची गांधी घाट, केबुल टाउन, टेल्को राम मंदिर घाट, सीतारामडेरा के विभिन्न घाट सहित अन्य घाटों का भ्रमण किया।
Comments are closed.