जमशेदपुर। झारखण्ड के जमशेदपुर में 26 जनवरी को सुबह से एक तस्वीर वायरल हो रहा है।जो जमशेदपुर राजनितिक गालियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी जरूर सोचने मे मजबूर होगे। इस फोटो को सबसे पहले भाजपा के निष्कासित नेता सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने अपने सोशल साइट मे शेयर किया है।उसके बाद अलग अलग लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया के बाद इसे अपने अपने सोशल साइट में शेयर कर रहे है। आइए हम बताते है कि पूरा मामला क्या है। भाजपा के निष्कासित नेता अमरप्रीत सिंह काले ने अपने ट्विटर हैंडल में एक शादी समारोह का फोटो डाला कर वर वधू को शुभकामनाए दी है ।इस फोटो मे वे वर वधू के साथ एक ओर जमशेदपुर के निर्दलीय विधायक सरयू राय और दुसरी ओर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और इनके घोर विरोधी रामबाबू तिवारी खङे है। और यही तस्वीर वायरल हो गई है। जमशेदपुर के राजनितिक गालियारो में चर्चा बन गया है।

दरअसल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफी करीबी रामबाबू तिवारी के बेटे की शादी थी।और वहा पर उनके बेटे और बहू को आशीर्वाद देने के लिए जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और अमरप्रीत सिंह काले को भी न्योता दिया गया था और उसी कार्यक्रम में विधायक सरयू राय और अमरप्रीत सिंह काले पहुंचे थे और स्टेज पर जाकर तीनों की एक साथ तस्वीर वर वधु के साथ ली गई और इसी तस्वीर को अमरप्रीत सिंह काले ने अपने सोशल साइट पर लगा दी।और उन्होंने लिखा
भाई रामबाबु तिवारी जी को एवं परिवार को सुपुत्र के विवाह की हार्दिक बधाई।
बेटे आशीष को वैवाहिक जीवन की अनेकों मंगलकामनाएँ।
ईश्वर सदा सुखी रखें।
और यह तस्वीर बाद मे वायरल हो गई। आपको जान ले कि जमशेदपुर पूर्वी के तत्कालीन विधायक सरयू राय और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक दूसरे के घोर विरोधी हैं और भाजपा नेता रामबाबू तिवारी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफी करीबी हैं। हाल के महिनो मे ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसको लेकर बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में विधायक सरयू राय के समर्थक और राम बाबू समर्थकों के बीच मारपीट भी हुई है और इस मामले को लेकर थाना तक मामला पहुंचा है।