jamshedpur patamda news – प्रखंड विकास पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग की मासिक बैठक कर दिया दिशा -निर्देश
jamshedpur
पटमदा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग का मासिक समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से digi school app, साप्ताहिक क्विज, साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण, एमडीएम, स्कूली बच्चों का पोशाक, रोड सेफ्टी, कोविड 19 तथा एफएलएन मिशन की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निदेश सभी सीआरपी को दिया गया। बीडीओ द्वारा विशेष फोकस करते हुए मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत खाद्यान्न का ससमय वितरण तथा शत प्रतिशत बच्चों को ससमय प्राप्त हो इसकी गहन अनुश्रवण हेतु सीआरपी को निदेशित किया गया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्याक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधनसेवी तथा संकुल सेवी उपस्थित थे।
Comments are closed.