JAMSHEDPURजिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15/06/2021 मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा के अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय मे एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिले के मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि के द्वारा उक्त स्वास्थ्य शिविर मे 44 पुराने तथा 1 नये, कुल 45 मरीजों को दवा वितरण किया गया।जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो के द्वारा वहाँ उपस्थित कुष्ठ मरीजों का भेलिडेशन कर एम0डी0टी0 दवा तथा एम0सी0आर0 चप्पल का वितरण किया गया। डॉ0 गिरि ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को बताया कि 15 जून को हमलोग विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस दिन को बुजुर्ग लोगों के साथ दुर्व्यवहार और पीड़ा के विरोध में आवाज उठाने के लिए मनाया जाता है।आज-कल के युवा पीढ़ी कैसे अपने बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार कर एवं उन्हें अकेला छोड़ दें रहे हैं। इस मानसिकता को बदलना चाहिए। उम्र के आखिरी पड़ाव में उन्हें भी प्यार और अपनापन का जरूरत होती हैं अगर नहीं मिलता हैं तो वे भी मानसिक रूप से टूट जाते हैं और तनाव में चले जाते हैं। आज के समय में हमें उनके लिए भी समय निकालना चाहिए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पी0एल0भी0 शिव शंकर महतो, नंदा रजक,फटीक चंद्र महतो,निताई चंद्र गोराई, पवन साहु,संजय चटर्जी का अहम योगदान रहा।अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर 20 जुलाई 2021 को आयोजीत होगा।
Comments are closed.