JAMSHEDPUR -घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन मठ मे एक दिवसीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
JAMSHEDPURजिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत को घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन मठ मे एक दिवसीय नि:शुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मनोचिकित्सक डॉ0 दीपक कुमार गिरि के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 6 नया तथा 55 पुराना कुल 61 मरीजों को निशुल्क परामर्श के साथ दवाओं का वितरण किया गया।उसके बाद डॉ0 गिरि ने अनुमण्डल अस्पताल, घाटशिला में सभी सी0एच0ओ के साथ एक समीक्षात्मक बैठक किया गया।उक्त बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिया कि अब करोना का बहाना बनाकर अपने काम से नहीं भाग सकते हैं।उन्होंने बताया कि 15 बिन्दुओं पर समीक्षा के उपरांत ही सभी सी0एच0ओ का मासिक प्रोत्साहन राशि देने की बात की।उन्होंने सभी को केंद्र छोडऩे के समय मुभमेंट रेजिस्टर मे दर्ज करने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी सहियाओं के साथ नियमित रूप से बैठक कर केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं का प्रचार प्रसार करने का सुझाव दिया।उन्होंने नियमित रूप से केंद्र को खोलने तथा योग अभ्यास शुरू करने का निर्देश दिया।उन्होंने समय समय पर औचक निरीक्षण करने की भी बात की।जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो ने सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित निगरानी 2021-22 के चक्र 1 के बारे में विस्तार से बताया।यह खोज अभियान पूरे जिले में 01 सितंबर 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक चलाया जाएगा।इस खोज अभियान के तहत सहिया के साथ एक पुरूष सदस्य टीम बनाकर घर-घर जा कर कुष्ठ रोग के संदिग्ध मरीजों की खोज कर नि:शुल्क दवा, एम0सी0आर चप्पलें, सेल्फ केयर कीट उपलब्ध कराएंगे।कुष्ठ रोग के लक्षणों को जल्द से जल्द पहचान कर ईलाज शुरू करने से दिव्यांगता से बचा जा सकता है।इस कार्यक्रम में जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो, कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा,मनोचिकित्सिय परिचारिका ताजिन कुल्लू,प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मयंक सिंह, डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती,एम0पी0डब्ल्यू सत्येंद्र कुमार,संजय चटर्जी उपस्थित थे।अगला मानसिक स्वास्थ्य शिविर एवं चर्म रोग जाँच शिविर 28 सितंबर को आयोजत किया जाएगा।
Comments are closed.