◆ दो दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन सिंगल, मिश्रित और डबल्स वर्ग में खेले गये 50 मुकाबले
◆ खेल और खिलाड़ियों के मध्य सेतु की भूमिका निभाएगी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड : दिनेश कुमार
जमशेदपुर के टेल्को क्लब में शनिवार से दो दिवसीय जमशेदपुर ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2021 का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट के साथ ही बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और संवर्धन के निमित्त धमाकेदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट में कुल 100 बैडमिंटन खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है जिनके मध्य सिंगल, युगल और मिश्रित वर्ग के मैच खेले जाने है। शनिवार सुबह 9 बजे टेल्को कल्ब स्थित बैडमिंटन कोर्ट में टूर्नामेंट का सादगीपूर्ण तरीके से शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के उप रेफ़री रंजीत कुमार सिंह की माताजी के निधन होने पर अंतिम समय में रंगारंग उद्घाटन कार्यक्रम को टाल दिया गया। आयोजक संस्था ने बेहद ही सादगी से टूर्नामेंट की शुरुआत कराने का निर्णय लिया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदार्पण टूर्नामेंट का रोमांच खिलाड़ियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। जमशेदपुर ओपन टूर्नामेंट में खेलने के लिए मेजिया (बांकुड़ा), मैथन (धनबाद), सरायकेला, चक्रधरपुर, सिन्नी, राँची से भी कई बैडमिंटन खिलाड़ी पहुंचें है जिन्होंने शनिवार को अपने मुकाबले खेले। पहले दिन कुल 50 मुकाबले खेले गये। रविवार को शेष बचे लीग मुकाबलों के बाद क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल के मुक़ाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट उद्घाटन के मौके पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों और हुनर की कमी नहीं बल्कि उन्हें समुचित मंच और अवसर नहीं मिलतें। बाज के तहत हुनरमंद खिलाड़ियों को नियमित अंतराल पर टूर्नामेंट आयोजित कराने की हर मुमकिन कोशिश होगी। कहा कि बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड खेल और खिलाड़ियों के मध्य सेतु की भूमिका निभाएगी। टूर्नामेंट के दौरान बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष दिनेश कुमार, सचिव राजीव सेनगुप्ता, संयुक्त सचिव सैय्यद राशिद जफर, उपाध्यक्ष विजय सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद राशिद, बिनोद कुमार, विजय किशोर सहित मैच अंपायर दीपक कुमार, रंजन कुमार, मैच रेफ़री आलोक नॉवेल और मैच कंट्रोलर राजू कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Comments are closed.