जमशेदपुर -जमशेदपुर- प्रचार के आखिरी दिन सरयु राय ने फोड़ा बेरोजगारी बम कहा की सीएम ने फैलाई बेरोजगारी और सीएम के परिवार ने बनाया खौफ का माहौल
जमशेदपुर।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सरयु राय ने रघुवर दास पर रोजगार के क्षेत्र में घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा की एक दिन में एक लाख 26 हजार युवाओं को रोजगार देने का मुख्यमंत्री का दावा झुठा है, उन्होंने इस रिकॉर्ड के लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज होने को बड़ा ही हस्यास्पद बताया साथ ही लिम्का बुक की सत्यता पर सवाल खड़े करते हुए कहा की लिम्का बुक को भी इसका जवाब देना होगा.कुल आंकडे में से करीब 26 हजार युवाओं की लिस्ट मीडिया के समाने रखते हुए उन्होने दावा किया इसमें से किसी के पास आज नौकरी नहीं है. युवाओं के साथ छल करने का आरोप मढ़ते हुए सरयु राय ने कहा की एक तो युवाओं को 7 या 8 हजार की नौकरी मिली वो भी दूसरे राज्य में. सम्मान जनक नौकरी नहीं उसपर जरुरत से भी कम सैलेरी भला कौन युवा इसमें अपना समय बर्बाद करेगा.लिहाजा सभी युवा नौकरी छोड वापस लौट चुके हैं. सरयु राय ने ये भी कहा की इस लिस्ट में एसे भी नाम डाले गए है जो नौकरी के बजाए विभिन्न संस्थानों में ट्रेनिंग कर रहे हैं. सरयु राय नें रोजगार के लिए सरकार के योजना को साफ करते हुए कहा की सरकार गठन के दौरान यहां के युवाओं को अपने राज्य में ही नौकरी देने की बात कही गई थी लेकिन गलत नीतियों के चलते यहां उद्योग लागने में सरकार असमर्थ रही. लिहाजा सरकार ने अपनी असमर्थता छिपाने के लिए एसा कदम उठाया. सरयु राय ने चुनाव बाद इससे जुड़े कई और दस्तावेज सामने लाने की बात कही.टिकट होल्ड पर ऱखे जाने को लेकर उन्होंने सिधा मुख्यमंत्री रघुवर दास पर हमला करते हुए कहा की उनके कारण ही मुझे टिकट नहीं मिला जबकि पार्टी की केंद्रिय समीति से उनको टिकट का आस्वासन भी मिला और चुनाव की तैयारी का आदेश भी.सात दिसंबर को जनता इसका हिसाब लेकर रहेगी.सरयु राय ने किसी का नाम न लेते हुए कहा की चुनावी माहौल में उनको मिल रहे समर्थन से कुछ लोग नाराज थे. लिहाजा खौफ का सहारा लेकर चुनावी माहौल को खराब करने का भी प्रयास हुआ. प्रशासन को धन्यवाद देत हुए कहा की प्रशासन की सजगता के चलते ही पूर्वी जमशेदपुर में खौफ और भय का माहौल बन नहीं सका.
Comments are closed.