JAMSHEDPUR — DC की पहल पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगो को मिला कोरोना टीका

150

जमशेदपुर.
जिले के समाहरणालय परिसर स्थित ITDA भवन सभागार में आज ट्रांसजेडर समुदाय के लिए विशेष कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया । वही इस कैप में ट्रांसजेडर समुदाय के पचास से ज्यादा लोगो ने टीका लिया। उपायुक्त सूरज कुमार की पहल पर आयोजित इस शिविर को लेकर ट्रांसजेडर समुदाय के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि काफी संवेदनशील होकर जिला उपायुक्त ने कोविड टीका लेने को लेकर उनकी परेशानियों को समझा एवं आज टीका उपलब्ध कराया गया । इस मौके पर ट्रांसजेडर समुदाय की अन्य समस्याओं जैसे पेंशन, राशन कार्ड, आवास आदि से जिला उपायुक्त को अवगत कराया गया जिसपर उन्होनें कार्रवाई करने को लेकर उन्हें आश्वस्त किया । मालूम हो कि ट्रांसजेडर समुदाय के लोग काफी दिनो से टिकाकरण की मांग कर रहे थे।

जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने इस मौके पर कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक केन्द्र एवं राज्य सरकार समावेशी नीति पर काम करती है । इसके तहत समाज के हरेक वर्ग को बराबरी का महत्व दिया जाता है । उन्होने बताया कि किन्नर समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में आ रही परेशानियों से अवगत कराया था । किन्नर समुदाय के लोगों में तकनीकि जानकारी का अभाव एवं पर्याप्त संख्या में स्मार्ट फोन की कमी के कारण ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में समस्या आ रही थी तथा इस वर्ग का पब्लिक इंटरैक्शन भी ज्यादा है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया की किन्नर समुदाय के लिए विशेष कैम्प लगातर टीकाकरण से आच्छादित किया जाएगा ताकि समावेशी व्यवस्थायें को प्रतिमूर्ति के रूप में स्थापित किया जा सके ।

किन्नरो के मुलभूत समस्याओ का होगा समाधान
जिला उपायुक्त ने बताया कि किन्नर समुदाय के सामने आने वाली अन्य समस्याओं से भी वे अवगत हुए । किन्नर समुदाय ने सामुदायिक भवन बनाने की मांग रखी जिसपर जिला उपायुक्त ने जल्द ही इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके अलावे पेंशन एवं राशन कार्ड से वंचित इस समुदाय के लोगों को इसका लाभ देने के लिए कैप लगाया जाएगा। वहीं आवास उपलब्ध कराने को लेकर कहा कि कुछ अन्य राज्यो में जहां इस समुदाय को आवास उपलब्ध कराया गया है वहां की नीतियों को देखते हुए इनकी आवाज को पूर्वी सिंहभूम जिला से सक्षम उच्च अधिकारी तक पहुंचाएंगे ।
किन्नरो को रोजगार के लिए भी पहल
जिला उपायुक्त ने बताया कि किन्नर समुदाय के जीविकोपार्जन के लिए इस समुदाय के पढ़े लिखे लोगों को नौकरियों में भागीदारी के लिए सक्षम अधिकारी से बातचीत करने के साथ-साथ अशिक्षित लोगों के लिए भी जिले के बुद्धिजीवी वर्ग, औद्योगिक क्षेत्र या होटल व्यवसाय आदि से जुड़े लोगों से बातचीत कर रहे हैं ताकि इनके लिए भी रोजगार के अवसर उपलब्ध हो एवं समाज में इनका समावेशन हो सके । साथ ही सार्वजनिक क्षेत्र, हॉस्पिटल आदि में पुरूष, महिला के अतिरिक्त ट्रांसजेंडर के लिए अलग कतार व्यवस्था पर भी जिला प्रशासन विचार कर रही है ।
रस्म अदायगी मे कई जगहों(फ्लैट, अपार्टमेंट) पर जाने नही होगी परेशानी
वहीं खुशियों के मौके पर किन्नर समुदाय द्वारा किए जाने वाली रस्म अदायगी को लेकर कई जगहों(फ्लैट, अपार्टमेंट) पर जाने से रोका जाता है, इस समस्या को लेकर जिला उपायुक्त ने आश्वस्त किया कि निश्चित ही समाज के अन्य वर्ग के साथ इसके लिए गोष्ठी एवं वार्तालाप होनी चाहिए तभी इसका समावेशी समाधान निकल पायेगा ।

इस अवसर पर एसडीएम धालभूम सह वैक्सीनेशन कोषांग के प्रभारी संदीप कुमार मीणा, वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार मौजूद रहे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More