JAMSHEDPUR-पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा समर्पण के तहत किसान मोर्चा ने निकाली ट्रैक्टर रैली।

85
AD POST

■ पीएम नरेंद्र मोदी के अगुवाई में केंद्र सरकार कृषि हित में समर्पित, योजनाओं से किसानों को मिल रहा सीधा लाभ: गुँजन यादव

AD POST

जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर किसान मोर्चा द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर पार्टी द्वारा निर्देशित सेवा-समर्पण अभियान के तहत 71 ट्रैक्टर के साथ रैली निकाली गई। बुधवार को किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष मुचिराम बाउरी के नेतृत्व में पटमदा मंडल के बेलटांड़ से कमलपुर मंडल के कटिंग चौक तक निकाली गई इस रैली में सैकड़ों किसान समेत भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। ट्रैक्टर रैली को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने पार्टी का ध्वज दिखाया और खुद भी रैली में शामिल रहे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर में नरेंद्र मोदी के तस्वीर और पार्टी ध्वज के साथ केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रति किसानों को जागरूक किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की सबसे अधिक चिंता की है। किसानों के लिए दर्जनों योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है। अब किसानों को साहूकार से कर्ज नहीं लेना पड़ता है उन्हें क्रेडिट कार्ड दिया गया है। इसके अलावा फसल बीमा, पीएम किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, फसल बीमा योजना एवं किसानों को बेहतर उपज हेतु सॉइल हेल्थ कार्ड प्रदान किया गया है। गुँजन यादव ने केंद्र की एनडीए सरकार को कृषि हित में समर्पित बताते हुए कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए बीज से लेकर बाजार तक के वह सारे इंतजाम किए हैं, जिससे 2022 तक किसानों की आय दोगुनी की जा सके। यूरिया की नीम कोटिंग होने से अब किसी किसान को ब्लैक में यूरिया नहीं खरीदना पड़ता है। एनडीए सरकारों ने किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में जितना कार्य किया है, उसे विपक्षी दल अपने दशकों के राज में सोच तक नहीं पाते थे। उनके राज में तो खेती के लिए महत्वपूर्ण यूरिया और खाद तक घोटाले की भेंट चढ़ जाते थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे दर्जनों योजनाओं ने किसानों के जीवन स्तर को बेहतर किया है और उन्हें इसका सीधा लाभ मिला है। आज देश का किसान खुशहाल और उत्साहित है। नरेंद्र मोदी ने अपने सात साल के कार्यकाल में जता दिया है कि राजनीतिक इच्छाशक्ति वाली सरकार अपने फैसलों से कैसे किसानों की दशा-दिशा बदल सकती है।

ट्रैकटर रैली में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप महतो, बबुआ सिंह । मंडल अध्यक्ष मंटू चरण दत्ता, शांतनु मुखर्जी, प्रधान चंद्र महतो, किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More