जमशेदपुर : यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर ने मानगो के साउथ प्वाइंट स्कूल के साथ एमओयू (समझौता) किया है. एमओयूू तीन साल के लिए किया गया है. स्कूल की ओर से प्रिंसिपल अरूण कुमार ने समझौता किया. इस मौके पर यंग इंडियंस के बिजल मेहता, अक्षय अग्रवाल, रिया अग्रवाल, पूनम तुलस्यान और मुस्कान अग्रवाल मौजूूद थे. समझौते के तहत स्कूल में लर्निंग सेशन, क्लाइमेट चेंज, रोड सेफ्टी, चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज, कैरियर काउंसिलिंग आदि पर सत्रों का आयोजन किया जाएगा.
