जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके तहत प्रथम दिन शनिवार के दोपहर में बिष्टुपुर टिस्को कंपनी गेट के समीप चिलचिलाती धूप से मज़दूरों को राहत दिलाने हेतु लगभग 250 से अधिक श्रमिकों के बीच आइसक्रीम वितरण किया गया। कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश देने का प्रायस किया गया कि उनके श्रम और उनके मेहनत की कदर हमारा समाज, हमारा देश करता है और हमेशा करते रहेगा। इसे सफल बनाने में शाखा सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देव, स्वेता पसारी, सुमन, ज्योति, रूचि बंसल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.