Jamshedpur News:अनियमित राशन वितरण के खिलाफ ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
अनियमित राशन वितरण के खिलाफ ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन, भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्ट डीलर पर कार्रवाई की मांग की
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका व पटमदा प्रखंड के कार्डधारक ग्रामीणों ने मंगलवार को अनियमित राशन वितरण को लेकर भाजपा नेता विमल बैठा के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए सबंधित डीलर के खिलाफ जांच करते हुए लाइसेंस रद्द करने की मांग उपायुक्त से ज्ञापन सौंप कर की गयी। विमल बैठा ने बताया कि यह समस्या सिर्फ पोटका और पटमदा की ही नही बल्कि पूरे जिले में इस तरह की समस्या लगातार सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के नाम हर महीने राशन उपलब्ध करती है और गरीबों के अनाज को भ्रष्ट डीलर कौटती के नाम पर हर महीने निगल जा रहे है। उन्होंने बताया कि पोटका प्रखंड के हाथीबिंधा पंचायत के अन्नपूर्णा महिला मंडल के डीलर शोभा रानी महतो द्वारा कार्डधारियों को कम राशन देने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे नाराज होकर कार्डधारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त के समक्ष अपनी बातों को रखा है।
इस मौके पर सुखी सिंह , सुलेखा महतो, बसंती हांसदा, लक्ष्मी प्रिया महतो, रामा महतो व टुसु हांसदा समेत दर्जनों अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.