जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्मयालय महाविद्वयालय कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल कर्मचारीयों के विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव व वित पदाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर एवं महामंत्री चंदन कुमार के द्वारा किया जा रहा है। महासंघ के द्वारा निवनियुक्त कुलसचिव डा राजेंद्र भारती एवं वित पदाधिकारी डा विनय कुमार सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महासंघ के द्वारा दोनो पदाधिकारी को समस्या सं अवगत कराया गया।कुलसचिव डा राजेंद्र भारती एवं वित पदाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि उनका प्रयास है कि कर्मचारी के सभी समस्या का निदान हो जाए। इसको लेकर उनके द्वारा सबंधित विभाग को दिशा निर्देश प्रदान किया गया है। प्रमुख मांग
1. सातवे वेतनमान के एरियर का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए
2. ए सीपी एम ए सीपी को जल्द ही अन्य विश्वविद्यालय के भांति लागू किया जाए
3. पुरानी पेंशन योजना को लागू किया जाए
4. राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थय बीमा योजना को लागू किया जाए
5. चर्तुथ से तृतीय एवं तृतीय वर्ग के कनीय पद से तृतीय वर्ग के वरीय पद पर प्रौन्नति देने के सबंध में
6: चर्तुथ वर्ग के कर्मचारीयों को गेड़ का पे एरियर का भुगतान शीघ्र हो
7.मातृत्व अवकाश व पितृत्व अवकाश का केंद्र सरकार के अनुरूप 180 दिन एवं 15 लागू किया जाए।
8. कृतकारी भत्ता सातवे वेतनमान के अनुरूप दिया जाए
9.मुख्यालय में प्रतिनियुक्त तृतीय च चर्तुथ वर्गीय कर्मचारीयों को अतिरिक्त भत्ता के वार्षिक बढोतरी 500 रूपये के स्थान पर 1000 रूपये का किया जाए
10 चर्तुथ वर्ग के कर्मचारीयों को अर्जित अवकाश की गणना तृतीय वर्ग के कर्मचारी के अनुरूप 33 दिन किया जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर,अध्यक्ष रमेंश चंद्र ठाकुर, महामंत्री चंदन कुमार, सीनेट सदस्य प्रत्युष पाणी ,विकास श्रीवास्तव, आकाश कुमार, मनोज महतो, इंदर बेसरा,कुमार प्रतीक, विनय मिश्रा,सदन मांझी,धर्म प्रसाद,अरशद जमाल,विश्वनाथ, सत्यप्रकाश समेंत काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments are closed.