
जमशेदपुर.।
चाईबासा पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता पुतकर हेंब्रम का निधन कल रात लंबी बीमारी के बाद टीएमएच में हो गया था. आज सुबह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी एवं पूर्व विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि देने वालों में मनोज सिंह, प्रदीप मुखर्जी, आर एस एस के रविंद्र, अमित आदि लोग उपस्थित थे.
बता दें कि कुछ दिन पूर्व बाथरुम में गिरने की वजह से उनके सिर के अंदरुनी हिस्से में चोट लग गई थी.कुछ दिनों तक टी एम एच में इलाजरत रहते हुए बीते रात 10.30बजे उनका देहांत हो गया.दिवंगत पुतकर हेम्ब्रम भाजपा के टिकट पर चाईबासा से विधायक बन चुके हैं.राजनीति में आने से पहले वे टाटा काॅलेज, चाईबासा में बतौर हो भाषा के प्रोफेसर कार्यरत थे.
वे आर एस एस और स्वदेशी जागरण मंच से भी जुडे थे.
स्वभाव से मिलनसार दिवंगत पुतकर हेम्ब्रम के निधन से भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों और लोगों के बीच शोक की लहर है.उनके पार्थिव शरीर को चाईबासा ले जाया जा रहा है जहां उनके पैतृक गांव में पारंपरिक विधि विधान से अंतिम संस्कार किया जाएगा.