जमशेदपुर।
शहिद बाबा जीवन सिंह का 363वाँ जन्म दिहाड़ा मनाने के लिए टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी पटना रवाना होगी। टिनप्लेट प्रबंधक कमिटी ने बुधवार को गुरुद्वारा साहिब दफतर में बैठक कर जन्म दिहाड़े को पटना साहिब में मनाने के लिए शामिल होने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि शहीद बाबा जीवन सिंह की जयंती मनाने को संगत तख्त श्री पटना साहिब के गुरुद्वारा गायघाट जुटेगी जहां से 4 सितंबर को निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होंगे।
टिनप्लेट गुरुद्वारा में बैठक में प्रधान सुरजीत सिंह खुशीपुर के अलावा सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, कार्यकारी प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला, बलवंत सिंह शेरों, कश्मीर सिंह सिरे, मनजीत सिंह संधु, सुरेंद्र सिंह छिंदे, परविंदर सिंह, सरताज सिंह ताजे उपस्थित थे।
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने कहा कि टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने बहुत अच्छा निर्णय लिया है और एकजुटता का परिचय देते हुए कुछ लोगों द्वारा फैलायी जा रही भ्रांतियों पर विराम लगाया है।
Comments are closed.