Jamshedpur News:यह जीत नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, सही दिशा और स्पष्ट नीति का परिणाम है : काले
मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भाजपा की जीत पर काले ने दी बधाई
जमशेदपुर : देश के चार राज्यों के चुनाव परिणामों में मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत पर झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं एवं देश की जनता को ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी.श्री काले ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, सही दिशा और स्पष्ट नीति का ही परिणाम है कि देश की जनता ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के प्रति भरोसा जताया है। श्री काले ने कहा कि इस जीत का सेहरा पूरी तरह से कार्यकर्ताओं की लगन, कड़ी मेहनत और समर्पण तथा प्रधानमंत्री के नेतृत्व को जाता है। इन नतीजे से स्पष्ट है कि 2024 के आम चुनाव में देश की जनता भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करते हुए पुनः एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायेगी।
Comments are closed.