Jamshedpur News:वर्तमान अध्यक्ष ने व्यापारियों के भरोसा और विश्वास को तोड़ा है, सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाने के लिए लड़ रहा हूं चुनाव-सुरेश संथालिया
जमशेदपुर.
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव दिन ब दिन रोचक होता जा रहा है. आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. वर्तमान अध्यक्ष सह अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विजय आनंद मूनका की टीम विपक्ष से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार सुरेश संथालिया पर व्यापारियों को तोडने का आरोप लगा रही है और अपनी उपलब्धियों को बताकर फिर से चैम्बर के सदस्यों से वोट मांग रही है.
इसे भी पढ़े :-Jamshedpur News:सुरेश लोकसभा/विधानसभा का चुनाव लड़ें, हमलोग सर्पोट करेंगे-विजय आनन्द मूनका
*व्यापारी कहेंगे तो लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ूंंगा, फिलहाल व्यापारी एकता के लिए चैम्बर का चुनाव लड़ रहा हूं – सुरेश संथालिया*
उधर विपक्ष से अध्यक्ष के उम्मीदवार सुरेश संथालिया ने कहा कि वे व्यापारियों को तोड़ने का काम नहीं कर रहे हैं बल्कि वे बिखरे व्यापारियों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं.जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है, उस पर उन्होंने कहा कि उनकी टीम के आठ सदस्यों की सलाह पर और काफी सोच-विचार विचार के बाद वे मैदान मे उतरे हैं. वर्तमान अध्यक्ष की कार्यशैली से चैम्बर के सदस्य काफी नाराज थे. उन्होंने ऐसा कोई काम नही किया जो व्यापारियों के हित में हो. इसी वजह से व्यापारियों के दबाव पर वे चुनावी मैदान में उतरे हैं.उनका उद्देश्य यह है कि वे चुनाव लड़कर सभी व्यापारियों को एक मंच पर लाएंगे ताकि व्यापारी एक बार फिर सम्मान से जुड़ सकें.जहां तक लोकसभा या विधानसभा चुनाव का सवाल है, अगर व्यापारियों के साथ साथ जमशेदपुर की जनता चाहेगी तो वो भी इच्छा पूरी हो जाएगी.
Comments are closed.