Jamshedpur News:शहर के श्याम प्रेमी साकची अग्रसेन भवन में सांवरिया के संग करेगें नव वर्ष 2024 का स्वागत
गोलमुरी में श्याम प्रेमियों की बैठक आयोजित
जमशेदपुर। शहर के विभिन्न धार्मिक संस्थाओं से जुड़े श्याम प्रेमी पुराने साल 2023 कि विदाई और नये साल 2024 का स्वागत बाबा श्याम के भजनों के साथ रविवार 31 दिसम्बर को करेंगें। ना डिस्को जायेंगे, ना होटल जायेंगे ये श्याम प्रेमी तो साकची श्री अग्रसेन भवन में बाबा के चरणों मे हाजरी लगाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजक करने वाले श्याम-कराने वाले श्याम (श्याम प्रेमी) हैं। कार्यक्रम का नाम ‘नव वर्ष सांवरिया के संग‘ हैं। रविवार की रात 08.15 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित सहित भजनों का शुभारंभ होगा, जो प्रभु इच्छा से रात एक बजे तक चलेगा। इस अवसर पर स्थानीय भजन गायक क्रमशः अनुभव अग्रवाल, महावीर खण्डेलवाल, कविता अग्रवाल एवं चंचल काशवी बाबा श्याम के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा कर भक्तों को झूमायेंगें। इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने और तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को गोलमुरी में श्याम प्रेमियों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से रतन अग्रवाल, राजेश चौैधरी (श्याम मसाले), श्याम अग्रवाल, पंकज छावछरिया, विक्की अग्रवाल (चन्द्रबली), मालीराम अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, विकास अग्रवाल, शैलश अग्रवाल, राजेश मावंडिया (टिक्कू), चंदन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनिल शर्मा, प्रमोद अग्रवाल आदि श्याम प्रेमी उपस्थित थे। आयोजकों ने सभी श्याम प्रेमियों से मिलकर नववर्ष का स्वागत करने का अनुरोध किया हैं।
Comments are closed.