Jamshedpur News:बजट में मध्यम वर्गीय करदाताओं को राहत और अंत्योदय की पावन भावना एवं विकास की असीम संभावना समाहित है : दिनेश कुमार
जमशेदपुर।
आम बजट 2024 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि यह सभी वर्गों खासकर युवाओं और महिलाओं के लिए एक ड्रीम बजट है. इसमें बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पूर्वोत्तर के लिए घोषणाएं पूर्वी भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगी. कौशल और रोजगार सृजन की घोषणाएं ऐतिहासिक हैं. महिलाओं के लिए सहायता योजनाओं की तारीफ की जानी चाहिए. पीएम मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना बजट में साफ झलकता है. इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव मध्यम वर्गीय करदाताओं को बड़ी राहत देगी. तीन लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगी, वहीं तीन से 07 लाख तक की कमाई पर पाँच फीसदी टैक्स देय होगा. यह बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत का एक दस्तावेज है. इस बजट में अंत्योदय की पावन भावना विकास की असीम संभावना है. किसानों की समृद्धि और महिला सशक्तिकरण के निमित्त विशेष प्रावधान है, इससे झारखंड की बड़ी आबादी लाभांवित होगी.
Comments are closed.