Jamshedpur News:टाटा स्टील यूआईएसएल ने टिनप्लेट में शानदार जैम@स्ट्रीट का आयोजन किया

53

20000 से ज्यादा लोगो ने इस जैम@स्ट्रीट में भाग लिया

 

जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल, टाटा स्टील और टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से आज टिनप्लेट (टिनप्लेट काली मंदिर गोलचक्कर से नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल) में तीसरे जैम@स्ट्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 20,000 से अधिक भागीदारों की एक अत्यधिक भीड़ देखने को मिली । प्रतिभागियों ने रोमांचकारी गतिविधियों में खुद को डुबोया साथ ही वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया था ।

सड़कों पर ऊर्जा की गूंज थी, जिसमें जूम्बा, बास्केटबॉल, घुड़सवारी, लाइव बैंड प्रदर्शन, शतरंज, स्केटिंग, सेल्फी कॉर्नर, कॉस्मिक योगा, कैरोके प्रदर्शन और बहुत कुछ शामिल था । इस कार्यक्रम में विविध रुचियों को ध्यान में रखते हुए मनोरंजन की एक जीवंत श्रृंखला बुनी गई थी ।

इस बार के जैम@स्ट्रीट के मुख्य आकर्षण में गतका (स्थानीय मार्शल आर्ट), शतरंज, सेल्फी कॉर्नर, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स, साइकिलिंग का अनुभव और इस बार पहले से अधिक चित्र कलाकार एवं खाद्य पदार्थो के स्टॉल शामिल किये गए थे । इन परिवर्धनों ने कार्यक्रम को एक विशिष्ट सार से भर दिया, साथ ही प्रतिभागियों की कल्पना को प्रज्वलित किया और समग्र उत्साह को बढ़ाया ।

कार्यक्रम के दौरान होटेलियर्स एसोसिएशन द्वारा प्रबंधित एक लाजवाब खाद्य स्टॉल का व्यवस्थित की गयी थी, जिसका लोगो ने भरपूर आनंद उठाया ।

टिनप्लेट में जैम@स्ट्रीट एक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि उभरते कलाकारो के लिए जीवंत एक मंच है जिसका इंतज़ार जमशेदपुर की जनता को हर वर्ष रहता है ; यह समुदाय की भावना, मज़े और अनुभवों का एक उत्सव है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More