Jamshedpur News:सूर्य मंदिर समिति ने सिदगोड़ा क्षेत्र में निकाली अयोध्या में पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा, सूर्यधाम परिसर के श्रीराम मंदिर में हुआ श्रीराम कलश का विधिवत पूजन सह महाआरती, राम धुन और जय श्री राम के जयकारे से सिदगोड़ा हुआ राममय

59

जमशेदपुर। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दिव्य और अलौकिक दर्शन हर सनातनी की वर्षों पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है, जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस ऐतिहासिक और अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है। ऐसा ही नजारा सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा द्वारा रविवार को अयोध्या में पूजित अक्षत कलश यात्रा के भव्य शोभा यात्रा के दौरान देखने को मिला। जहां अयोध्या में पूजित अक्षत कलश को सिदगोड़ा 28 नंबर स्थित पंचमुखी श्रीहनुमान मंदिर से सिदगोड़ा सूर्य धाम परिसर के श्रीराम मंदिर लाया गया। इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत मंदिर समिति के तमाम वरीय सदस्यों के संग हजारों श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीराम कलश के शोभा यात्रा का स्थानीय श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा में जय श्री राम के जयकारे लगाए। राम नाम की धुन और राम जी के भजनों के साथ निकाली गई शोभा यात्रा से पूरा सिदगोड़ा क्षेत्र का माहौल राममय नजर आ रहा था। वहीं, सूर्य मंदिर समिति के सैकड़ों सदस्य हनुमान जी की भांति अपने आराध्य के प्रति सेवाभाव के साथ इस पुनीत कार्य मे सक्रिय योगदान देने को तत्पर नजर आ रहे थे। सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर के श्रीराम मंदिर में अक्षत कलश का विधिवत पूजन कर महाआरती की गई। इसके पश्चात, श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि श्री अयोध्या धाम में पूजित अक्षत कलश अयोध्या से चलकर जमशेदपुर के सिदगोड़ा क्षेत्र में आई है। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सब इसके प्रत्यक्षदर्शी बन रहे हैं। पांच सौ वर्षों के कठिन तपस्या और संघर्षों के बाद आज हमारे आराध्य देव राष्ट्र पुरुष मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी को निश्चित हुआ है। यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है।

सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब प्रभु श्रीराम के 14 वर्ष का वनवास पूरा कर अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या के नगरवासियों ने दीपावली मनाकर उनकी वापसी पर अपनी भावनाएं दर्शायी थी। वैसे ही 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी हम सब दीपावली मनाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 22 जनवरी की शाम हम सभी अपने घरों के बाहर दीपक जलाकर इस ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण की खुशियां मनाएं। कहा कि सूर्य मंदिर समिति के सदस्यगण प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण भी आम जन तक पहुंचाएंगे।

इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्य्क्ष भूपेंद्र सिंह, महामंत्री अखिलेश चौधरी, उपाध्यक्ष अमजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, शशिभूषण सिंह, बंटी अग्रवाल, रूबी झा, प्रेम झा, प्रमोद मिश्रा, मिथलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, अचिन्तम दा, देवेंद्र सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, संजीव सिंह, सुशांतो पांडा, राकेश सिंह, राजीव रंजन सिंह, अमित अग्रवाल, बोलटू सरकार, आशुतोष सिंह, गौतम प्रसाद, संजय सिंह, मीरा झा, चिंटू सिंह, छक्कन चौधरी, संतोष ठाकुर, बबलू गोप, अजय सिंह, तेजिंदर सिंह जोनी, उमेश गिरी, किशोर साहू, बिनोद गुप्ता, रॉकी सिंह, सतीश कुमार, विशाल उपाध्याय, रंजीत सिंह समेत सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More